India captain Virat Kohli praised Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah for his bowling against New Zealand at Pune. Kohli said "Bowlers were really clinical today and fielders as well. Both those guys (Kumar and Bumrah) are coming along nicely. They know they are going to start more often than not. With the wicket being slow, it was heartening to see them getting wickets in conventional ways," said Kohli, after India's six wicket win over New Zealand in the second ODI. Kumar took three wickets and Bumrah two, helping India restrict New Zealand to 230 for nine. The chase was completed in 46 overs with Shikhar Dhawan and Dinesh Karthik scoring timely half centuries. The series decider will be played in Kanpur on Sunday.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें चोटी का गेंदबाज करार दिया। और कहा कि टीम किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार है। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह हमारे लिए काफी अच्छा मैच रहा। मैंने टॉस के समय कहा था कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और रात में यह बल्लेबाजी के लिये बेहतर होगी। उन्होंने कहा, 'बुमराह और भुवी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा रहा। वे हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं और वे जानते हैं कि अक्सर उन्हें ही गेंदबाजी का आगाज करना है तो वे रणनीति बना सकते हैं। आज विकेट धीमा था और इसलिए उन्हें परंपरागत तरीके से विकेट लेते हुए देखना अच्छा लगा।'